Jabalpur News: रांझी बड़ा पत्थर में बीच सड़क नाबालिगों ने मचाया आतंक, सीसीटीवी फुटेज हुए वायरल
Jabalpur News: Minors created terror in the middle of the road in Ranjhi Bada Patthar, CCTV footage went viral

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। शहर भर में बदमाश प्रवृत्ति के नाबालिग लड़कों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही एक मामला रांझी के बड़ा पत्थर में सामने आया है। जहां नाबालिगों की गैंग ने मिलकर पिता-पुत्र पर हमला कर दिया। घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है। हमलावर नाबालिगों में से एक घायल हुए छात्र ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
एएसपी सुर्यकांत शर्मा ने बताया कि मोहनिया निवासी 16 वर्षीय शिवांश पटेल घर से रांझी की ओर आ रहा था। जैसे ही वह बड़ा पत्थर पहुंचा, उसे विशाल राजपूत और उसके साथियों ने रोक लिया और किसी बात को लेकर उससे विवाद कर मारपीट करने लगे। शिवांश ने अपने पिता को विवाद की सूचना देते हुए उन्हें भी मौके पर बुलाया।
शिवांश के पिता विशाल व अन्य नाबालिगों को समझाइश दे ही रहे थे कि तभी उनमें से एक नबालिग लड़के ने शिवांश के पिता पर भी हमला कर दिया। देखते ही देखते सभी नाबालिगों ने शिवांश और उसके पिता पर पत्थर और बेल्ट बरसाना शुरु कर दिए।इस घटनाक्रम में हमलावर छात्रों में से भी एक घायल हुआ है।
पुलिस ने दोनों पक्षों को ओर से एफआईआर दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। ऐसा बताया जा रहा है कि विवाद करने वाले नाबालिग नशे की हालत में थे, वहीं उनमें से एक का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है।
खबर से सम्बंधित वीडियो देखिए -
https://www.instagram.com/reel/DMzoqDHh2LT/?igsh=NDNhMGJydGhhNHVq